कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपनी दो बेटियों के 30 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित विवाह समारोह में कम से कम (केवल घर परिवार) के लोगों के साथ विवाह करने का संकल्प लेकर इससे होने वाली बचत के दो लाख रूपये की राशि का चेक कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल को भेंटकर, ग्वालदेविया नीमच के श्री चम्पालाल गुर्जर ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में योगदान दिया है।
श्री चम्पालाल गुर्जर की बेटी अनिता व मनीषा का आगामी 30 अप्रैल 2021 को विवाह प्रस्तावित है। कोरोना संक्रमण के चलते विवाह समारोह वृहदस्तर पर आयोजित ना कर केवल घर परिवार के लोगों को ही विवाह में शामिल करने का निर्णय लेकर विवाह समारोह पर खर्च होने वाली राशि बचाकर कलेक्टर नीमच श्री मंयक अग्रवाल को दो लाख रूपये का चेक भेंट किया है।
#खुशियों_की_दास्तां