राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत में, खरगोन विभाग के विभाग प्रचारक श्री अजय जी पाटीदार का दु:खद निधन दिनांक 23 जून 2020 को हो गया है, जिनका उठावना दिनांक 24 जून दोपहर 12 बजे निज गांव अमलाताज तहसील हाटपीपल्या जिला देवास होगा।
गांव पहुंचने का मार्ग – देवास से सोनकच्छ, वहां पर घटिया फाटा से अंदर पिपलिया बकसू गांव होते हुए, अमलाताज जाया जा सकता है।
शोकाकुल परिवार –
विजय पाटीदार, संजय पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार, कमल पाटीदार