प्रतिवर्षानुसार इस बार भी नारद जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र द्वारा, प्रांत में विभिन्न स्थानों पर पत्रकार सम्मेलनों का आयोजन किया गया | इन कार्यक्रमों में समाज के प्रबुद्ध पत्रकारों और विद्वानों ने अपने विचार रखे।
ब्रह्मपुर में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती निशा केवलिया ने कहा कि, नारद एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि एक विचार है। उनका सबसे महत्वपूर्ण प्रेरक तथ्य विश्वसनीयता है।
इंदौर में कार्यक्रम के अध्यक्ष डिजियाना न्यूज के एडिटर इन चीफ श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि, हिन्दी जगत की पहली पत्रिका उदंत मार्तंड का प्रकाशन २०० वर्ष पूर्व नारद जयंती से ही प्रारंभ हुआ था। देवर्षि का संवाद विलक्षण था और सकारात्मक पत्रकरिता के अनुरूप था। लेकिन ७० के दशक में देवर्षि नारद की भूमिका को फिल्मों के माध्यम से विकृत करने का प्रयास किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रख्यात कथाकार एवं आध्यात्मिक गुरु पण्डित विजयशंकर मेहता ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि, एक सच्चे पत्रकार के विचारों में ओज होता है, और कलम में तेजस्विता । उन्होंने नारदजी एवं हनुमानजी की सात्विक वृत्ति का उदाहरण दे कर, पत्रकारों को सत्य के साथ अडिग खड़े रहने का संदेश दिया ।
बडवानी में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर अनिल पाटीदार ने कहा कि, पत्रकारो के हर कार्य में लोक कल्याण, जन कल्याण का भाव होना चाहिये ।
धार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उज्जैन की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अनुराधा शर्मा ने कहा कि, सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता, पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांत हैं | पत्रकारिता का अंतिम उद्देश्य लोक कल्याण ही होना चाहिए |
देवास में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाक्टर योगेश कुलमी ने कहा कि, पत्रकारों को अपने आत्मसम्मान और पत्रकारिता की गरिमा के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए |
कार्यक्रम में अतिथियों ने चर्चा के दौरान बताया कि, नारदजी एक गंभीर व्यक्तित्व हैं उन्हें गॉसिप गॉड के रूप में पहचान देना सर्वथा अनुचित है |
उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने बताया कि नारद जी सुचना को उसी स्वरुप में प्रसारित करते थे जिसमे लोकहित छुपा हो |
आलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अजय शर्मा ने कहा कि, हम पत्रकार, नारद जी को स्मरण करें तथा उन्हें हमारे आचरण में उतारें जिससे कि हम अपने दायित्वों का सम्मान के साथ निर्वहन कर सकें ।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
#पत्रकार_सम्मेलन#ब्रहमपुर#महर्षि_नारद_जयंती#इन्दौर#देवास#धार#vskmalwa#उज्जैन