इंदौर में पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर एक विडिओ कुछ मीडिया संस्थानों तथा व्यक्तियों द्वारा वायरल किया जा रहा था, जिसमें संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्पा सेंटर चलाने की बात कही जा रही थी। इस विडिओ के आधार पर कुछ फेसबुक समूह ओर मीडिया संस्थानों द्वारा लेख भी लिखे जा रहें थे, किन्तु वास्तविकता मे यह विडिओ संघ के किसी पदाधिकारी से संबंधित नहीं है, यह अन्य व्यक्ति से संबंधित विडिओ है, किन्तु संघ के प्रति विद्वेष फेलाने के उद्देश्य से कुछ तत्व समय -समय पर संघ से जोड़कर प्रसारित करते रहते है।
वास्तविकता तो यह है कि इस विडिओ जिन मसाज पार्लर संचालकों के नाम लिखे है, इस नाम के पदाधिकारी इंदौर ओर मध्यप्रदेश मे संघ मे है ही नहीं, यह केवल संघ की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है।
इसी विडिओ के वायरल होने पर इंदौर मे कुछ नागरिकों-स्वयंसेवकों की भावनाए बुरी तरह से आहत हुई इस कारण उन्होंने इस विडिओ को संघ से जोड़कर चलाने वाले मीडिया संस्थानों, उनके संचालकों, फ़ेसबुक समूह ओर ट्विटर हैन्डल उपयोगकर्ताओ के विरुद्ध इंदौर के पुलिस थानों मे प्रकरण (F.I.R) दर्ज करवाया है।
विडिओ को गलत संदर्भ मे प्रसारित करने वाले तत्वों में – न्यूज नशा (वेब पोर्टल), एनकाउनटर (वेब पोर्टल), जनविचार संवाद (फ़ेसबुक समूह), भाविका कपूर तथा अनुज यादव (ट्विटर हेंडल) एवं पीयूष अहीर (फ़ेसबुक प्रोफाइल) सम्मिलित थे जिनके विरुद्ध प्रकरण प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। विदित हो कि इस झूठे विडिओ को थोड़े समय के अंतराल पर संघ की छवि को धूमिल करने वाले तत्व सोशल मीडिया पर संघ से जोड़कर इसे वायरल करते रहते है।
एफ.आई.आर कर्ताओ ने कहा है कि यह घटना संघ के संबंध मे कपोल -कल्पित है, जो सनातन तथा राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ षड्यन्त्र तथा छवि धूमिल करने का प्रयास प्रतीत होता है। जिससे सकल हिन्दू समाज की भावनाए आहत हुई है।