रतलाम में देशद्रोही संगठन सूफा फिर हुआ सक्रिय -रतलाम के इन आतंकियों द्वारा जयपुर को दहलाने की साज़िश थी ,ATS ने कार से बम बनाने का सामान ,टाइमर और 12 किलो RDX बरामद किया हैं

सूफा संगठन के पकडे गए आतंकियों में जुबेर और अल्तमस रतलाम के कपिल और तरुण हत्याकांड में भी शामिल रहें हैं

राजस्थान पुलिस ने पकड़े 3 आतंकी, कार से आरडीएक्स व टाइमर (बम बनाने का सामान) बरामद

निम्बाहेड़ा। रतलाम का देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन दोबारा एक्टिव हो गया है राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में बुधवार को इसके 3 कट्टरपंथियों को अरेस्ट किया है इनकी कार से ब बनाने का सामान , टाइमर और करीब 8 – 10 किलो RDX बरामद हुआ है । आरोपी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे ताकि जयपुर में 3 जगह सीरियल ब्लास्ट कर सके इससे पहले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए 2012-13 में सूफा संगठन रतलाम में एक्टिव हुआ था उदयपुर और जयपुर ATS टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंची, पूछताछ के लिए मध्यप्रदेश की ATS भी जाएगी उदयपुर आईजी हिंगलाज दान ने इस बात की पुष्टि की है ।
आरोपियों के नाम जुबेर , अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला बताए गए हैं आरोपी रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे आतंकियों की स्लीपर सेल है सूफा सूफा कट्टरपंथी सोच के 40-45 युवकों का इस्लामिक संगठन है यह संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच और आतंकियों की स्लीपर सेल है सूफा सूफा कट्टरपंथी सोच के 40-45 युवकों का इस्लामिक संगठन है यह संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच और तौर तरीकों का हिमायती है आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता है ग्रुप समाज में रहन-सहन के तौर – तरीके अपने हिसाब से चलाने के लिए विवादों में रहा है मुस्लिम समाज के शादी – विवाह तथा अन्य कार्यक्रम रीति – रिवाजों को सूफा ने हिंदू रीति – रिवाज बताकर विरोध किया था ।


रतलाम के तरुण और कपिल हत्याकांड में शामिल रहा सूफा तरुण हत्याकांड: 21 सितंबर की रात कॉलेज रोड पर लंबी गली निवासी तरुण सांखला की एक्टिवा सवार दो युवकों ने रंजिश में हत्या कर दी थी पुलिस ने गोली मारने के आरोप में चिंगीपुरा निवासी अयाज पिता इदरीस , सलमान उर्फ पप्पन पिता हुसैन खान पठान को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में पता चला कि कट्टरपंथी संगठन सूफा के लोगों ने हत्या का षड्यंत्र रचा और आरोपियों की मदद की पुलिस ने वसीम उर्फ पांडू पिता शब्बीर पठान निवासी चिंगीपुरा ,असीम पिता जहूर शेरानी , अज्जू उर्फ मोइन पिता मंसूर खान , अल्तमस पिता बशीरखान शेरानी , सूफा सरगना असजद पिता जहूर खान चारों निवासी शेरानीपुरा और जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कॉलोनी को गिरफ्तार किया था जुबेर ने आरोपियों को पिस्टल उपलब्ध करवाई थी।
कपिल हत्याकांड : सितंबर 2014 को कांग्रेस नेता यास्मिन शेरानी पर आरोपियों ने गोली चलाई थी इसके बाद कट्टरपंथियों ने उत्पात मचाया और शहर को कर्फ्यू में झोंक दिया था । कट्टरपंथियों ने महू रोड बस स्टैंड पर बजरंग दल नेता कपिल राठौड़ और उनकी होटल पर काम करने वाले पुखराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी मुंबई ब्लास्ट में भी RDX का इस्तेमाल हुआ था RDX ( Research & Development Explosive ) का इस्तेमाल मुंबई बम धमाकों में भी हुआ था यह विस्फोटक कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा पुलवामा ब्लास्ट की जद में आए इलाकों को देखकर लगाया सकता है पुलवामा ब्लास्ट में 60kg RDX का इस्तेमाल किया गया था RDX से विस्फोट इतना खतरनाक होता है कि उसकी जद में अगर फौलाद भी आए जाए तो पिघल जाए यह विस्फोटक मजबूत से मजबूत कंक्रीट और स्टील को भी पलभर में पिघलाने की क्षमता रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *