मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा। वहीं, कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई अब माखन नगर के नाम से जानी जाएगी। राज्य सरकार ने इन दोनों ही जगहों का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है।
यह जानकारी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में माखनलाल चतुर्वेदी की प्रसिद्द कविता पुष्प की अभिलाषा की चार लाइन लिखकर माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म स्थली बाबई का नाम बालने के आग्रह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।
सीएम शिवराज ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम रखने के आग्रह को स्वीकार करने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार जताया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से घोषणा कर बताया नर्मदा जयंती पर परिवर्तित हो जाएगा नाम