\”तुम ईसाई धर्म अपना लो, सारे दुःख दूर हो जाएंगे, 3000 हजार रुपये महीना भी देंगे\”
\”बेटमा के रंगवासा में धर्मांतरण का मामला आया सामने\”
बेटमा :- बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम रंगवासा में रविवार को प्रार्थना करवाने के बहाने धर्मांतरण करवाने का मामला प्रकाश में आया हैं। ग्राम रंगवासा की लीला बाई पति सीताराम जाती भील उम्र 50 साल ने बेटमा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि मानू डामोर व उसकी पत्नी आशा डामोर निवासी टीडीएस कॉलोनी बेटमा ने रंगवासा आये थे। मैं मेरी मेरी भाभी के यहां उनके हाल चाल जानने के लिए गई थी वहां उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ईसाई धर्म अपना लो तुम्हारे सारे दुःख दूर हो जाएंगे और हम तुम्हे 3 हजार रुपये महीना भी दे देंगे। यदि तुम ईसाई धर्म नही अपनाती हो तो तुम जीवन भर ऐसे ही दुःखी रहोगी ओर घुट घुट कर मर जाओगी। बेटमा पुलिस ने मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।
\”हिंदूवादी संगठन पहुंचे थाने\”:- उक्त घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे तुरंत थाने पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। इधर प्रशासनिक अधिकारी एसडीओपी आशुतोष मिश्र, तहसीलदार बजरंग बहादुर भी बेटमा थाने पहुँचे ओर मामले की जानकारी ली।