इंदौर के नागरिकों की समझदारी का रंग,
जिस राजवाड़ा पर रंगपंचमी के दिन लाखों लोग इकट्ठे होकर होली मनाते हैं, जिस उत्सव को विश्व धरोहर में शामिल किया जाना हैं, देश-दुनिया मे रह रहे इंदौर के लोग अपने सारे काम छोड़कर जिस उत्सव के लिए छुट्टी लेकर इंदौर आते हैं और राजवाड़ा पर उत्सव मनाते हैं आज वह राजवाड़ा जनता के कोलाहल से, रंगों की गंध से, गीतों की ध्वनि से, dj की ताल से सुना हैं लेकिन इंदौर की जनता की समझदारी के रंग से सरोवर हैं।
आज इंदौर ने समझदारी की रंगपंचमी मनाई हैं अपने घर मे रहकर
ये इंदौर की जनता की समझदारी का प्रतीक है!