
श्रीराम मंदिर निधि समर्पण के लिए इंदौर में सिख समाज के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रान्त के सहकार्यवाह विनीत नवाथे जी ने उपस्थित समाज बंधुओ को रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की संघर्ष गाथा से अवगत करवाया . श्री नवाथे ने कहा की सिख पंथ के सभी गुरुओ ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया और आज उनका संघर्ष भव्य राम मंदिर के रूप में परिणीत हुआ हैं . उन्होंने बताया की गुरुग्रंथ साहिब में भी भगवान राम के बारे में कई बार वर्णन आया हैं .
कार्यक्र्म इंदौर के पीपल्याहाना स्थित गुरुद्वारा में हुआ ,समाज बंधुओ ने निधि समर्पण अभियान में जुटने की बात कही